मित्रों,
हमारे प्रिय शिक्षक डॉ. आनंद प्रधान भारतीय जनसंचार संस्थान (आईआईएमसी) लौट गए हैं.
इससे पहले भी वे लंबे समय तक आईआईएमसी में अपनी सेवा दे चुके हैं.
खास बात यह है कि इस बार वे बतौर एसोसिएट प्रोफेसर नियमित सेवा के तहत आईआईएमसी आए हैं.
आज बुधवार, 28 नवंबर को आनंद सर ने कार्यभार संभाल लिया.
आपको याद ही होगा कि आनंद सर ने इसी साल की पहली अगस्त से गुरु गोविन्द सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग को बतौर व्याख्याता ज्वाईन किया था.
आनंद सर की वापसी पर आपको और सर को बधाईयाँ….
http://feeds.feedburner.com/ IimcAlumniAssociation