देश के एक प्रमुख हिन्दी अखबार को अपने जयपुर दफ्तर में तीन खोजी पत्रकार चाहिए. ऐसा संवाददाता जो स्पेशल स्टोरी का आयडिया पेश करे, उसे कैसे करना है यह भी बताए और जो कहे, उसे समय पर पूरा कर सके.
इंटरनेट पर अपनी खबरों से जुड़े तथ्यों की खोजबीन कर सके, फील्ड से खबर के समर्थन में जरूरी कागज हासिल कर सके और तथ्यों को आम लोगों की भाषा में लिख सके.
वेतन कम से कम पंद्रह हजार से ऊपर होगा.
जिन्हें खुद पर यकीन हो और इस तरह के काम का अनुभव हो, अपनी सीवी 8 अक्टूबर तक इस पते पर मेल करें.