नकवी के बाद सुप्रिय को ‘आज तक’ की जिम्मेदारी

supriya-new.jpg

शिशिर शुक्ला, मंगलवार, 29 मई 2012

समाचार4मीडिया.कॉम 
टीवी टुडे नेटवर्क प्रबंधन ने ‘आज तक’ के चैनल हेड के रूप में सुप्रिया प्रसाद का चयन किया है। समाचार4मीडिया से बात करते हुए टीवी टुडे ग्रुप के वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। सुप्रिय प्रसाद अभी तक ‘आज तक’ चैनल में एग्जीक्यूटिव एडिटर की भूमिका निभा रहे थे। अभी तक ‘आज तक’ को कमर वाहिद नकवी देख रहे थे। जो कि अब संस्थाने से रिटायर हो रहे हैं। नकवी के पास ‘आज तक’ के अलावा बतौर न्यूज डायरेक्टर टीवी टुडे के चारों चैनलों की जिम्मेदारी भी थी। गौरतलब है कि सुप्रिय प्रसाद ‘आज तक’ के साथ सितंबर 2011 में जुड़े थे। उससे पहले वो बतौर न्यूज डायरेक्टर बीएजी फिल्मस के न्यूज चैनल न्यूज24 के साथ काम कर रहे थे। जहां उन्होंने फरवरी 2011 में इस्तीफा दे दिया था।
 
सुप्रिय प्रसाद ने पत्रकारिता जगत में प्रवेश 1994 में किया जब उन्होंने पत्रकारिता की बारीकियां सीखने के लिए आईआईएमसी में प्रवेश लिया। हालांकि पढ़ाई के दौरान ही उन्होंने प्रभात खबर के लिए रिपोर्टिंग शुरू कर दी थी।  कोर्स खत्म होने के बाद वे 1995 को आजतक के साथ जुड़ गए और तकरीबन 15 वर्षों तक यहां रहे। आज तक के बाद न्यूज-24 की लॉन्चिंग टीम का हिस्सा बने और न्यूज डायरेक्टर के तौर पर चैनल लॉन्च करवाने में प्रमुख भूमिका निभाई।
 
http://feeds.feedburner.com/ IimcAlumniAssociation

Leave a Comment