साथियों,
पूर्व में बिजनेस स्टैंर्डड से जुड़े रहे पत्रकार और आईआईएमसी (नई दिल्ली) के पूर्व छात्र कपिल शर्मा को कल रात दिल्ली के तिमारपुर थाने की पुलिस ने बुरी तरह से रात भर पीटा और थाने में बैठाए रखा। पुलिस कपिल को एक झूठे मामले में फंसाने की कोशिश कर रही है।
इन सबके खिलाफ कपिल शर्मा को न्याय दिलाने के लिए आज शाम एक मिटिंग रखी गई है। आप सभी पत्रकार साथियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, छात्र-नौजवानों से अपील है कि न्याय की इस लड़ाई में अपनी एकजुटता जाहिर करते हुए श्रीराम सेंटर पर एकत्रित हों।
स्थान: श्रीराम सेंटर, मंडी हाउस, नई दिल्ली (नजदीकी मेट्रो स्टेशन मंडी हाउस)
समय: 12 जून, 2011, शाम 4 बजे
संपर्क:
कपिल शर्मा – 07827242831
विजय प्रताप – 08826713707
वरुण शैलेश – 09717938007
विजय प्रताप – 08826713707
वरुण शैलेश – 09717938007
http://feeds.feedburner.com/ IimcAlumniAssociation