‘फारवर्ड प्रेस’ को चाहिए कापी एडिटर और सरकुलेशन प्रभारी

हिंदी-अंग्रेजी मासिक फारवर्ड प्रेस को कॉपी एडिटर (हिंदी) और सकुर्लेशन प्रभारी की आवश्‍यकता है। निर्धारित योग्‍यता इस प्रकार है… कॉपी एडिटर (हिंदी)- प्रिंट मीडिया में काम करने का कम से कम एक वर्ष का अनुभव। हिंदी टाइपिंग (40 शब्‍द प्रति मिनट) और पेज मेंकिंग का आरंभिक ज्ञान। सरकुलेशन प्रभारी- किसी भी मीडिया हाउस के साथ काम करने का कम से कम दो वर्षों का अनुभव। हिंदी और अंग्रेजी का ज्ञान।

सरकुलेशन प्रभारी को फारवर्ड प्रेस के शुभचिंतक अकादमिशयनों, लेखकों, समाजकर्मियों और छात्रों के नियमित संपर्क में रहना होगा। इस पद के लिए उस व्‍यक्ति को वरीयता दी जाएगी, जिसमें मार्केटिंग स्किल के अलावा समाज, राजनीति आदि विषयों पर सुसंगत संवाद करने की क्षमता हो। दोनों पदों के लिए आवेदन फारवर्ड प्रेस के संपादक (हिंदी) को संबोधित करते हुए 21 नवंबर के पहले इमेल करें…info@forwardmagazine.in

 
 
http://feeds.feedburner.com/ IimcAlumniAssociation

Leave a Comment