Condolence: In memory of Nirupma

शांति सभाः निरुपमा की याद में

दिनांक- 1 मई, 2010 (शनिवार) स्थान- आईआईएमसी समय- शाम 4.30 बजे

भारतीय जनसंचार संस्थान के 2008-09 सत्र की रेडियो और टीवी पत्रकारिता की छात्रा निरुपमा पाठक अब हमारे बीच नहीं हैं.

निरुपमा के निधन से सभी दोस्त और जानने वाले सदमे में हैं. निरुपमा के चले जाने के दुख को बांटने और उनकी आत्मा की शांति के लिए एक 1 मई, शनिवार को आईआईएमसी परिसर में शाम 4.30 बजे एक शांति सभा है.
अपने व्यस्त समय से कुछ वक्त निकाल कर इस दुख की घड़ी में हमारा साथ दें.

आईआईएमसी, 2008-09 बैच

http://feeds.feedburner.com/ IimcAlumniAssociation

1 thought on “Condolence: In memory of Nirupma”

  1. यकीन नहीं हो रहा है कि निरूपमा अब हमारे बीच नहीं है! लेकिन इससे समाज को कोई फर्क नहीं पड़ता, क्योंकि मेरी और उसके अन्य घनिष्ठ मित्रों की यादों में तोह वोह हमेशा रहेगी, लेकिन समाज चलाने वाले पापी इसे बहुत जल्दी भूल जाएँगे औरफिर किसी और शख्स की आत्म हत्या से हमें रू ब रू होना पड़ेगा. निरुपमा के सभी मित्रों से मेरी गुज़ारिश है कि उसकी आत्मा की शांति के लिए दुआ करें!
    Khayyam

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *