हिन्दी अखबार में तीन समाचार संपादक की जरूरत

मित्रों,

देश के एक बड़े हिन्दी अखबार समूह को दिल्ली से बाहर तीन बड़े शहरों में समाचार संपादक पद के लिए योग्य और अनुभवी पत्रकारों की जरूरत है.

अखबार को ऐसे पत्रकारों की जरूरत है जो उसके खोजी पत्रकारों की टीम और लाइफस्टाइल टीम का मार्गदर्शन कर सकें. दोनों के लिए अगर आपके पास व्यापक सोच, रणनीति और उस पर अमल करने का जज्बा है तो आपका स्वागत है.

खोजी पत्रकारिता और लाइफस्टाइल क्षेत्र में अनुभव रखने वालों को प्राथमिकता दी जाएगी लेकिन दूसरे क्षेत्र में कार्यरत पत्रकारों के पास अगर इस क्षेत्र में बेहतर काम करने और पाठक वर्ग को ध्यान में रखकर नतीजे देने वाले प्रयोग की स्पष्ट योजना हो तो उनका भी स्वागत है.

अखबार प्रबंधन तीनों केंद्र के लिए सालाना 5-5 लाख रुपए तक वेतन देने की योजना के साथ भर्ती को तैयार है. लेकिन अगर आपमें ऐसी खास बात हो कि आप खुद को इससे ऊपर का हकदार मानते हैं तो भरोसा होने के बाद अखबार को ज्यादा देने से एतराज नहीं है.

आवेदन 20 जनवरी तक नीचे दिए मेल आईडी पर मेल करें. मेल के विषय में सिर्फ …..NEWS EDITOR APPLICATION…. लिखें.

181981@gmail.com


रीतेश
98916-23619

http://feeds.feedburner.com/ IimcAlumniAssociation

Leave a Comment