टीवी जर्नलिस्टों से आवेदन आमंत्रित

हरियाणा में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले 'इंडिया न्यूज' का रीजनल न्यूज चैनल ‘इंडिया न्यूज हरियाणा’ नाम से लांच होने जा रहा है। चैनल अगले 10 से 15 दिनों में आन एयर हो जाएगा। इंडिया न्यूज की वर्तमान टीम ही इस चैनल को लांच करने व चलाने की जिम्मेदारी उठा रही है पर अगले कुछ दिनों में यहां नई भर्तियां शुरू होने वाली है।

 
भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए कोई भी टीवी जर्नलिस्ट indianews.haryana@gmail.com पर आवेदन कर सकता है। ध्यान रहे, आवेदन अगले एक दो-दिनों में पहुंच जाना चाहिए। अगले कुछ दिनों के भीतर इंडिया न्यूज हरियाणा के लिए इंटरव्यू शुरू हो जाएंगे। प्रबंधन इंडिया न्यूज हरियाणा के बाद बांबे न्यूज नामक महाराष्ट्र का रीजनल न्यूज चैनल लांच करेगा।
 
 
 

http://feeds.feedburner.com/ IimcAlumniAssociation

Leave a Comment