लोकसभा टीवी को भारी संख्या में पत्रकारों की जरूरत

१ असिस्टैंट प्रोड्यूसर.
ह्यूमिनिटीज में स्नातकप्रोडस्शन असिस्टैंट या असिस्टैंट प्रोड्यूसर के रूप में ३-५ साल का अनुभवकिसी प्रख्यात संस्थान से पेशेवर डिग्री या डिप्लोमा और किसी चैनल या प्रोडक्शन हाउस में यदि कम से कम १ साल का अनुभव हो तो वरीयता दी जाएगी

२. अंग्रेजी एंकर
ह्यूमिनिटीज में स्नातककिसी अखबार, पत्रिका या चैनल में कम से कम ३ साल का अनुभवसुद्ध उच्चारण और धाराप्रवाह स्पष्ट भाषा. बोलने में दृढ़ता और मनोहार व्यक्तित्व हो.प्रख्यात संस्थान से पेशेवर डिग्री हो तो वरीयता दी जाएगी.

३. ऑडियो एग्जीक्युटिव
किसी चैनल या ऐसे संगठन में ३-५ साल का अनुभव.किसी प्रख्यात संस्थान से पेशेवर डिग्री हो तो वरीयता दी जाएगी.

४. वीडियो एडीटर
लिनियर या नॉन लिनियर एडीटिंग का ३-४ साल का अनुभवपेशेवर डिग्री को वरीयता दी जाएगी.

५. कॉपी एटीटर
मास कम्युनिकेशन में स्नातकअंग्रेजी में बढ़िया पकड़ होपत्रकार के तौर पर १.५ साल का अनुभव और टीवी चैनल की कुछ जानकारी.

आवेदन करें-
आवेदन पहुंचने की अंतिम तिथि २३ सितंबर है. बायोडाटा भेजें-
मुख्य कार्यकारी अधिकारी, लोकसभा टेलीविजन, २३ महादेव रोड, नई दिल्ली
या मेल करें-
sharansb@sansad.nic.in

http://feeds.feedburner.com/ IimcAlumniAssociation

Leave a Comment