From: Saurabh Dwivedi <saurabhdwivedi224@gmail.com>
Date: 2014-04-29 15:02 GMT+05:30
Subject: Fwd: पद मुक्ति
To: iimc-alumni@googlegroups.com
संगठन में नाम के लिए बना रहूं और कोई काम न करूं, ये ठीक नहीं. मेरे लिए भी और संगठन के लिए भी. मौजूदा परिस्थितियों में मेरे लिए काम कर पाना मुमकिन नहीं. इसीलिए पिछली कई बैठकों में भी नहीं आ पाया. नाम भर की उपस्थिति का कोई मतलब नहीं.
इसलिए मैं संगठन में मुझे दिए गए पद से इस मेल के जरिए इस्तीफा देता हूं.संगठन के जरिए कई लोगों का प्यार और मान मिला. उन सभी का बहुत बहुत आभार
सौरभ
Associate Editor,