Condolence: In memory of Nirupma

शांति सभाः निरुपमा की याद में

दिनांक- 1 मई, 2010 (शनिवार) स्थान- आईआईएमसी समय- शाम 4.30 बजे

भारतीय जनसंचार संस्थान के 2008-09 सत्र की रेडियो और टीवी पत्रकारिता की छात्रा निरुपमा पाठक अब हमारे बीच नहीं हैं.

निरुपमा के निधन से सभी दोस्त और जानने वाले सदमे में हैं. निरुपमा के चले जाने के दुख को बांटने और उनकी आत्मा की शांति के लिए एक 1 मई, शनिवार को आईआईएमसी परिसर में शाम 4.30 बजे एक शांति सभा है.
अपने व्यस्त समय से कुछ वक्त निकाल कर इस दुख की घड़ी में हमारा साथ दें.

आईआईएमसी, 2008-09 बैच

http://feeds.feedburner.com/ IimcAlumniAssociation

Leave a Comment