सेंसर का नाम आपने बहुत दिनों से नही सुना. लेकिन इस सरकार के इरादे ठीक नही लगते अभी सिर्फ़ टीवी को रेगुलेट करने के नाम पर कानून बनाने की बात हो रही हैं. कानून का मतलब ये हुआ कि सिर्फ़ मुंबई जैसे हमले ही नही बल्कि गुजरात जैसे दंगो का कवरेज भी वैसे ही होगा जैसे सरकार चाहेगी.
न तो हम अमरनाथ का आन्दोलन टीवी पर देख पाएंगे न ही पुलिस के जुल्म की तस्वीरें क्योंकि नेशनल इंटरेस्ट के नाम पर कुछ भी रोका जा सकता हैं. नेशनल इंटरेस्ट वो सरकार तय करेगी जो मुंबई में हमला नही रोक सकी. बात अगर टीवी से शुरू हुई हैं तो प्रिंट और इन्टरनेट तक भी जायेगी.
अभी नही जागे तो बहुत देर हो जायेगी.
वीर सांघवी का लेख– http://www.hindustantimes.com/StoryPage/StoryPage.aspx?sectionName=HomePage&id=94263702-c6bb-408f-95ae-b1bc9a3461e3&&Headline=Return+of+the+Censor
अपना प्रतिरोध यहां दर्ज कराएं…
http://feeds.feedburner.com/ IimcAlumniAssociation